10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामजी चले न हनुमान के बिना…

खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम से भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया. रामनवमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र में महावीरी पताके लहरा रहे हैं. जय श्री राम के नारों के उदघोष के साथ विभिन्न अखाड़ों ने रामनवमी झंडा उठाया तथा विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मुख्य अखाड़े पहुंचे. इस […]

खलारी : खलारी प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम से भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया. रामनवमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र में महावीरी पताके लहरा रहे हैं. जय श्री राम के नारों के उदघोष के साथ विभिन्न अखाड़ों ने रामनवमी झंडा उठाया तथा विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मुख्य अखाड़े पहुंचे. इस बीच पहाड़ी मंदिर खलारी में हनुमान जी की पूजा के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गयी. इसके अलावा जानकी मंदिर के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य अखाड़ा बनाया गया था. जहां मेला का आयोजन किया गया था.
श्रीराम जानकी मंदिर के इस मुख्य अखाड़े में विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र खेल का प्रदर्शन किया. इसके बाद अपने-अपने महावीरी झंडों के साथ लोग पहाड़ी मंदिर पहुंचे, जहां अखाड़ों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. कमेटी के केएनपी सिंह की ओर से खिलाड़ियों को तलवार, भाला आदि पुरस्कार दिये गये. पहाड़ी मंदिर तथा राम जानकी मंदिर में दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए चना और शरबत की व्यवस्था की गयी थी. इस आयोजन में अंबा टोंगरी, खलारी बाजारटांड़, छापर टोला, चूरी बस्ती, देवी मंडप हुटाप, गुलजारबाग, जेहलीटांड़, पीपर टांड़, होयर बस्ती, हुटाप बजरंग दल, करंज टोला, महावीर मंडल करकट्टस, कृत धौड़ा, कुम्हार धौड़ा, लाला धौड़ा, महावीर नगर, बनिया टोला, मायापुर, नया धौड़ा, पहाड़ी रोड, पियार टांड़, दरहा टांड़, रामनगर हाइ स्कूल, सरना टोली आदि अखाड़ों ने भाग लिया. चामा पंचायत के कौड़ा जतराटांड़ में रामनवमी का आयोजन किया गया.
बाजारटांड़ में हुआ महावीरी झंडों का मिलान : खलारी. खलारी बाजारटांड़ चौक पर आसपास के गांव, टोलों के महावीरी झंडों का मिलान हुआ. महावीर मंडल खलारी बाजारटांड़ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हुटाप, मायापुर, छापरटोला, सरना, मुंडा धौड़ा, सुभाष नगर, रामनगर, शांतिनगर आदि के अखाड़ों के महावीरी झंडे बाजार टांड़ पहुंचे.
सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने डंडा, तलवार भांज कर करतब दिखाया. अखाड़े में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार के रूप में परंपरागत हथियार दिये गये. इस मौके पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव, सीआइ हरेंद्र सिंह, मुखिया आशा देवी, पंसस कृष्णा राम, पूर्व वयोवृद्ध मुखिया रामदास सिंह, रमानाथ सिंह, बलराम प्रसाद सोनी, अब्बास अंसारी, समसुद्दीन, हुसैन, विनोद वर्मा, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, चितरंजन राय, महेश गुप्ता, मनोज गोयल, प्रशांत शर्मा, पवन गुप्ता, गुड्डू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें