17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमधमिया में हुआ सुंदरकांड पाठ

खलारी. धमधमिया युवा महावीर मंडल के तत्वावधान में रामनवमी के मौके पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. धमधमिया चौक पर आयोजित इस पाठ में कई गणमान्य शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की. इससे पहले मंगलवार की रात इसी कमेटी के द्वारा अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता […]

खलारी. धमधमिया युवा महावीर मंडल के तत्वावधान में रामनवमी के मौके पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. धमधमिया चौक पर आयोजित इस पाठ में कई गणमान्य शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की.
इससे पहले मंगलवार की रात इसी कमेटी के द्वारा अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. आयोजन में इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रकाश यादव, पीओ एमके अग्रवाल जिप सदस्य रतिया गंझू, पुरनाडीह पीओ एसके सिंह, एसओपी एके सिंह, भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा, राजकिशोर सिंह, आरके चौरसिया, शशि उरांव, सहदेव महली, प्रदीप सिंह, भोला चौहान, रमेश राम आदि उपस्थित थे.
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था : खलारी. रामनवमी पूजा व जुलूस को लेकर अंचल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. प्रखंड के लिए बीडीओ रोहित सिंह को दंडाधिकारी का दायित्व दिया गया था.
वहीं सीआइ हरेंद्र सिंह मजिस्ट्रेट का दायित्व निभा रहे थे. डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह पूरे खलारी पुलिस अनुमंडल पर नजर रखे हुए थे. वहीं इंस्पेक्टर सह खलारी थाना प्रभारी एसके श्रीवास्तव और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव अपने कनीय अधिकारियों और सशस्त्र जवानों के साथ आयोजनों में मुस्तैद थे.
शहीद चौक खलारी के जागरण में झूमे श्रोता : खलारी. रामनवमी पूजा समिति शहीद चौक के तत्वावधान में बुधवार को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जागरण शाम पांच बजे शुरू हुआ. रामगढ़ से आये कलाकारों ने भगवान श्रीराम, बजरंग बली, मां दुर्गा से संबंधित भक्ति गीत प्रस्तुत किये. देर रात तक चले इस जागरण कार्यक्रम में श्रोता भक्ति गीतों से मंत्रमुग्ध रहे. पूरा शहीद चौक श्रोताओं से भरा रहा.
हवन के साथ शतचंडी महायज्ञ का समापन : खलारी. हुटाप देवी मंदिर और करकट्टा देवी मंदिर प्रांगण में विगत नौ दिनों से चल रहा शतचंडी यज्ञ का समापन हो गया. हुटाप में यज्ञाचार्य धनंजय ओझा तथा करकट्टा में यज्ञाचार्य रामप्रपन्नाचार्य के निर्देशन में अंतिम दिन समस्त देवता का पूजन कराया गया इसके बाद दुर्गा सप्तसती के साथ हवन किया गया. मां दुर्गा की विशेष आरती भी की गयी.
अंत में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ के यजमानों का अभिषेक स्नान कराया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच हुटाप में खीर-पूड़ी तथा करकट्टा में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. भंडारा का भी आयोजन किया गया. दूसरी ओर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गयी. दुर्गापूजा पंडालों में कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया. गुरुवार को दशमी पूजन के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के बाद विसर्जन किया जायेगा.
धूमधाम से मनी रामनवमी : मैक्लुस्कीगंज. लपरा शिव मंदिर में वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री दुर्गा का ध्यान कर पूजन हवन किया गया. नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया. संध्या में महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. शिव मंदिर परिसर में भक्ति जागरण हुअा. जिसमें रांची के मां अंबे ग्रुप के कलाकारों ने शिरकत की. मैक्लुस्कीगंज व आसपास से आये श्रोता ग्रुप के निदेशक सह गायक अमित मिश्रा, गायक जतीन, शालिनी सिंह, सुनैना के गीतों पर रात भर झूमते रहे.
आसपास के हेसालौंग, लपरा, बकुलियाटांड़, मायापुर, दुल्ली, केदल, बसरिया, कोनका, गरतुवा, महुआटांड़, बघो पतरा, नावाडीह सहित अन्य जगहों पर रामनवमी धूमधाम से शांतिपूर्वक मनी.
शिव मंदिर परिसर में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. इसमें मैक्लुस्कीगंज व आसपास गांव के अखाड़ेधारियों ने अस्त्र-शस्त्र चालन के करतब दिखाये. राजीव नगर के पवन व टीम ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नशा नाश का जड़ है को आकर्षक ढंग से पेश किया. प्रथम पुरस्कार नावाडीह से आये झांकी को मिला. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सुरेंद्रनाथ पांडेय व लपरा मुखिया पुतुल देवी ने पुरस्कृत किया. इस दौरान मंच पर उपस्थित शिव पूजन सिन्हा, रुपलाल महतो, गोवर्धन मुंडा, अनिरुद्ध पाठक सहित अन्य को समिति के द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
संचालन मुखदेव गोप ने किया. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मनोज गिरि, प्रदीप यादव, मनोहर यादव, रुपेश चौरसिया, अमित कुमार, उदित पांडेय, रामसेवक प्रसाद, जितेंद्र पांडेय, सुबोध रजक, नागदीप यादव, नवीन गिरि सहित अन्य लोगों की अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें