11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के नारों से गूंजी खूंटी

खूंटी : खूंंटी में रामनवमी का त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के लोगों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा भगत सिंह चौक, कर्रा रोड, डाकबंगला रोड व अन्य मार्गों से होता हुआ आश्रम टांड़ पहुंचाख, जहां झंडों को विराम दिया गया. […]

खूंटी : खूंंटी में रामनवमी का त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के लोगों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा भगत सिंह चौक, कर्रा रोड, डाकबंगला रोड व अन्य मार्गों से होता हुआ आश्रम टांड़ पहुंचाख, जहां झंडों को विराम दिया गया. शोभायात्रा के दौरान भक्त अस्त्र-शस्त्र का चालन व भगवान राम व बजरंग के जयकारे लगा रहे थे.
विद्यार्थी कला संगम, शिव-शक्ति मंडली, मिलन क्लब, यंग स्टूडेंट क्लब, भगत सिंह चौक पूजा समिति, स्टर क्लब, न्यू स्वतंत्र मंडली दतिया, स्टार क्लब, श्रीराम क्लब आदि मंडलियां शामिल थीं. पूरा क्षेत्र ताशा की आवाज से गूंजता रहा. जगह-जगह अस्त्र-शस्त्र चालन व लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया.
जुलूस में सभी अखाड़ें अपनी-अपनी झांकियों के साथ थे. जुलूस का विभिन्न स्थानों पर सभी धर्मों के लोगों द्वारा स्वागत किया गया. चना, शरबत से स्वागत करने वाली संस्थाओं में अंजुमन इसलामिया, पार्षद निरंजन भगत, मारवाड़ी युवा मंच, राजेश वस्त्रालय, रौनियार वैश्य सभा, अनुसूचित जाति सेवा समिति आदि शामिल थे.
जुलूस का नेतृत्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता व महासचिव जितेंद्र कश्यप कर रहे थे. इधर रामनवमी त्योहार के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. शोभायात्रा में प्रशासन के एसडीओ प्रणव कुमार पाल, प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव, कार्यपालक दंडाधिकारी मेघनाथ, एसडीपीओ रणवीर सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें