35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद पर विश्वास रख उड़ान भरें छात्र

बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को नकद राशि देकर किया गया सम्मानित खूंटी : शिक्षित लोग किसी भी समाज का पथ प्रदर्शक होता है. विद्यार्थी जिस किसी क्षेत्र का चयन करें, उसमें एक्सलेंस हासिल करने की जरूरत है. यह केवल मेहनत व लगन से ही संभव है. यह बात गुरुवार को खूंटी के डीएवी स्कूल में […]

बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को नकद राशि देकर किया गया सम्मानित
खूंटी : शिक्षित लोग किसी भी समाज का पथ प्रदर्शक होता है. विद्यार्थी जिस किसी क्षेत्र का चयन करें, उसमें एक्सलेंस हासिल करने की जरूरत है. यह केवल मेहनत व लगन से ही संभव है. यह बात गुरुवार को खूंटी के डीएवी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह में डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने कही.
आगे उन्होंने कहा कि खुशी है कि डीएवी स्कूल मानवीय गुणों को प्रोत्साहित करने, विज्ञान की प्रगति और साहित्यिक ज्ञान में वृद्धि के लिए बेहतर सेवा जिला को दे रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इरादे हों बुलंद, खुद पर हो विश्वास और हौसला हो तो जिंदगी की उड़ान भरने से कोई नहीं रोक सकता. स्वागत भाषण में प्राचार्य टीपी झा ने कहा कि स्कूल बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा शुरू से विद्यार्थियों को दे रहा है. शिक्षा सहित खेल के क्षेत्र में विद्यालय के कई खिलाड़ियों ने जिला का नाम राज्य व देश में रोशन किया है. मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया. प्रेरणा हेरेंज, मौली जैन, सृष्टि हंस, नैंसी सिंह, स्नेहा मिश्र आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही. संचालन पवन सिंह ने किया. समारोह में रोशन लाल शर्मा, शकील पाशा, श्वेता सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र, आशुतोष भगत, एसबी चौधरी आदि मौजूद थे.
पुरस्कृत किये गये विद्यार्थी : स्वामी श्रद्धानंद ऑल इंडिया मेमोरियल ट्रस्ट के सुमन ठाकुर ने परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों को नकद 2100 रुपये देकर पुरस्कृत किया. सत्र 16-17 में सौम्या कुंडू को बेस्ट स्टूडेंट का खिताब मिला. पुरस्कार में सौम्या को 5100 रुपये नकद मिले. बेस्ट अंगरेजी वक्ता का पुरस्कार रिया चौरसिया को, जबकि बेस्ट हिंदी वक्ता का पुरस्कार अपूर्वा तन्नू को मिला. विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स भी सम्मानित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें