चुनाव की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें : डीसी

समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
खूंटी. आगामी नगर निकाय चुनाव के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी तथा प्रभारी-सहायक प्रभारी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में नगरपालिका (आम) निर्वाचन, 2026 की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. मुख्य रूप से नगरपालिका निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, मत-पत्र और मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि-व्यवस्था-सह-आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग तथा नियंत्रण कक्ष के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग को अपने-अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के लिए कहा. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
नगरपालिका चुनाव को लेकर कोषांग प्रभारियों के साथ डीसी ने की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










