अफीम की खेती के खिलाफ अभियान 20 से

जिले में अफीम की अवैध खेती के विनष्टीकरण को लेकर बैठक की गयी.
खूंटी. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में शनिवार को जिले में अफीम की अवैध खेती के विनष्टीकरण को लेकर बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ सरकार के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक एक माह जिले के विभिन्न प्रखंडों में सघन जांच अभियान चलाकर अवैध अफीम की खेती को चिह्नित कर उसका विनष्टीकरण सुनिश्चित करें. विनष्टीकरण कार्य में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), पुलिस विभाग, वन विभाग, अंचल अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बना कर प्रभावी ढंग से कार्य करें. विनष्टीकरण की रिपोर्ट प्रतिदिन साझा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने सहित अन्य नियमसंगत और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिले में इस अवैध गतिविधि पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाये. जो लोग अवैध अफीम की खेती चोरी छिपे कर रहे है वह विनष्टीकरण अभियान प्रारंभ होने से पूर्व स्वयं से अफीम की खेती को नष्ट कर ले. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता कोमल कुमारी, एनसीबी के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










