गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया

प्रखंड के सोनाहातू गांव के नीचे टोला में शनिवार को स्वच्छता कार्यक्रम
सोनाहातू. प्रखंड के सोनाहातू गांव के नीचे टोला में शनिवार को स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर मुखिया विकास सिंह मुंडा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि अभियान में शामिल सभी ग्रामीण एवं युवा साथियों ने सहयोग किया. ठाकुरबाड़ी से शुरुआत कर नीचे टोला के गली, मोहल्ला के रोड को साफ-सफाई का कार्य किया गया. कार्यक्रम के दौरान मोहल्ले के रोड में गंदा पानी नहीं निकालनें के लिए कई जगह गड्ढा खोद कर जल संरक्षण की भी व्यवस्था की गयी. मोहल्ले के सभी सम्मानित जनों को जागरूक कर रोड में गंदा पानी नहीं निकालने एवं रोड में गंदगी नहीं फैलाने पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि गंदगी फैलने से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं. बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव के टोला में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










