अज्ञात महिला का शव बरामद

रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बुकेल के पहाड़ी और जंगली इलाके से शनिवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है.
रनिया. रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बुकेल के पहाड़ी और जंगली इलाके से शनिवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रनिया थाना प्रभारी श्यामल कुंभकार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट होता है कि महिला की हत्यारों ने निर्मम तरीके से हत्या की है और शव छिपाने के उद्देश्य से आंशिक रूप से जलाया गया है. शव के ऊपर पत्थर, लकड़ी और झाड़ियों से ढंक दिया गया था. शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हत्याकांड को दो से तीन दिन पूर्व अंजाम दिया गया होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं आसपास के इलाकों में पूछताछ कर मृतिका की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










