Advertisement
सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत
गुमला के चैनपुर में पदस्थापित थे तमाड़/बुंडू. रांची-टाटा मार्ग पर दशम फॉल थाना क्षेत्र के दामी गांव के पास सड़क दुर्घटना में इचाडीह गांव निवासी डाॅ बलराम प्रसाद महतो की मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के 11:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार डॉ बलराम अपने गांव इचाडीह जा रहे थे. उनकी कार (बीआर […]
गुमला के चैनपुर में पदस्थापित थे
तमाड़/बुंडू. रांची-टाटा मार्ग पर दशम फॉल थाना क्षेत्र के दामी गांव के पास सड़क दुर्घटना में इचाडीह गांव निवासी डाॅ बलराम प्रसाद महतो की मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के 11:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार डॉ बलराम अपने गांव इचाडीह जा रहे थे. उनकी कार (बीआर 14बी-5353) को विपरीत दिशा से आ रहे 407 ट्रक ने चपेट में ले लिया.
दुर्घटना में गंभीर डॉक्टर को दशम फॉल थाना पुलिस ने मेडिका अस्पताल रांची पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनाें को सौंप दिया गया है. इधर, चिकित्सक की मौत की सूचना मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. डॉ बलराम गुमला के चैनपुर में पदस्थापित थे. उससे पूर्व रिनपास (रांची) में पदस्थापित थे.वह क्षेत्र में समाजसेवी व शिक्षाविद के रूप में भी जाने जाते थे.
राजमिस्त्री की मौत : मेसरा. भवन निर्माण में काम कर रहे राजमिस्त्री यदुवंशी राय (54 वर्ष) की मौत गिरने से हो गयी. वह बिहार के वैशाली जिला का रहनेवाला था. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने बीआइटी अोपी में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजन को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement