खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ पर तजना नदी ढिपा के पास शनिवार को क्रेन की चपेट में आने से गोपाल नगर (पश्चिम बंगाल) निवासी सुभाजित विश्वास (25 वर्ष) की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए गोपाल नगर ले गये. जानकारी के अनुसार गुड़गांव की वाइएफसी कंपनी खूंटी-तमाड़ पथ का चौड़ीकरण कार्य करा रही है.
सर्वेयर सुभाजित विश्वास पूर्वाह्न 10 बजे सड़क की मापी का काम कर रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे उक्त कंपनी के एक क्रेन ने सुभाजित को चपेट में ले लिया. घायल सुभाजित को कर्मी तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
