14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं प्रतिभा सामने लायें

खलारी : महिलाएं प्रतिभा की धनी होती है, लेकिन परिस्थिति के कारण अनेक बार अपनी प्रतिभा को सामने नहीं ला पातीं. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. कहा कि महिलाएं त्याग की प्रतिमूर्ति होती हैं. वे दूसरों के लिए जीती हैं. अनेकों बार पुरुष की सफलता में […]

खलारी : महिलाएं प्रतिभा की धनी होती है, लेकिन परिस्थिति के कारण अनेक बार अपनी प्रतिभा को सामने नहीं ला पातीं. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. कहा कि महिलाएं त्याग की प्रतिमूर्ति होती हैं. वे दूसरों के लिए जीती हैं.
अनेकों बार पुरुष की सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान होता है, लेकिन नाम पुरुषों का हो जाता है और महिलाओं का काम गौण हो जाता है. कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए. कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं. कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मीबाई, मदर टेरेसा व इंदिरा गांधी के चित्र पर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर किया.
इंस्पेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि नारी के कई रूप हैं. नारी दुर्गा है, सृष्टि की रचयिता हैं. एक नारी दूसरे नारी का सम्मान करें, चाहे वह उसके किसी भी रिश्ते में हो. कहा कि बेटियों को बचायेंं, उन्हें पढ़ायें. सरकार भी बेटियों के लिए कई योजना चला रही है. इस अवसर पर सरस्वती बाल मंदिर मोहन नगर, झारखंड पब्लिक स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत किया. अध्यक्षता इंदिरा देवी तथा संचालन तेजी किस्पोट्टा ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग : मौके पर इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया पुतूल देवी, आशा देवी, मानसी देवी, शांति देवी, पुष्पा खलखो, सुशीला देवी, रामो देवी, पंसस सिन्नी समाड, मुन्ना देवी, उर्मिला देवी, अंजू देवी, नेहा प्रसाद, आशा चौहान, कल्याण पदाधिकारी श्यामसुंदर शर्मा, महिला प्रसार पदाधिकारी पुष्पलता हेम्ब्रम, रंथू उरांव सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें