Advertisement
30 लीटर शराब जब्त
पुलिस और उत्पाद विभाग ने महुआ शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया खलारी : खलारी पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के कई जगहों पर देसी महुआ शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी की. डीएसपी खलारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि मोहननगर के चंदननगर टोला, केडीएच, करकट्टा, राय, […]
पुलिस और उत्पाद विभाग ने महुआ शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया
खलारी : खलारी पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के कई जगहों पर देसी महुआ शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी की. डीएसपी खलारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि मोहननगर के चंदननगर टोला, केडीएच, करकट्टा, राय, धमधमिया में अवैध महुआ शराब बनानेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में 500 किलो जावा महुआ तथा 30 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. छापेमारी के क्रम में बिनोद भुइयां को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसे उत्पाद विभाग के लोग पूछताछ के लिए साथ ले गये. उल्लेखनीय है कि डीएसपी ने शांति समिति की बैठक में ही आश्वस्त किया था की जल्द ही महुआ शराब बनाने और कारोबार करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
अभियान के दौरान अलग-अलग टीम का गठन किया गया था. जो क्षेत्र के चिह्नित जगहों पर जाकर छापेमारी की. इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया की शराब बनाने का काम घर से अलग जगह चल रहा था. इसलिए बनानेवाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी. टीम के लोगों ने शराब बनाने में प्रयोग किये जोनेवाले घड़ों, विशेष चूल्हा सहित अन्य उपकरणों को तोड़ दिया तथा पानी में भिंगोया महुआ को वहीं नष्ट कर दिया.
डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र के दुकानों, गुमटियों तथा होटलों से अंगरेजी शराब बेचनेवालों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जायेगी. चेतावनी दी कि अनुज्ञप्तिधारक के अलावा किसी भी दूसरे काउंटर से शराब बेचना गैरकानूनी है. छापेमारी अभियान में पुलिस की ओर से डीएसपी, इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, उत्पाद विभाग के मो गुफरान, सन्नी तिर्की, अनि रवि लकड़ा सहित पुलिस के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement