Advertisement
बिना तिरपाल ढके हो रही कोयले की ढुलाई
तिरपाल ढक कर कोयले की ढुलाई करने का है निर्देश निर्देश का अनुपालन नहीं करते हैं ट्रांसपोर्टर रोड पर गिरता है कोयला, उड़ती हैं धूल खलारी :राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से कड़ा निर्देश के बावजूद पुरनाडीह परियोजना से डंपरों द्वारा बिना तिरपाल ढके कोयले की ढुलाई की जा रही है. नियमों के इस […]
तिरपाल ढक कर कोयले की ढुलाई करने का है निर्देश
निर्देश का अनुपालन नहीं करते हैं ट्रांसपोर्टर
रोड पर गिरता है कोयला, उड़ती हैं धूल
खलारी :राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से कड़ा निर्देश के बावजूद पुरनाडीह परियोजना से डंपरों द्वारा बिना तिरपाल ढके कोयले की ढुलाई की जा रही है. नियमों के इस उल्लंघन के लिए ट्रांसपोर्टर तो जिम्मेवार हैं ही, पुरनाडीह प्रबंधन भी अपनी जिम्मेवारी से इनकार नहीं कर सकता.
प्रबंधन इसे केवल ट्रांसपोर्टर की जिम्मेवारी मानता है. इसके अलावे पिपरवार सहित एनके एरिया की दूसरी कई परियोजनाओं से भी खलारी क्षेत्र के साइडिंगों तक चलनेवाले डंपर व डंप से चलनेवाले ट्रक कोयले को तिरपाल से ढक कर नहीं चल रहे हैं. करकट्टा स्थित केडीएच पैच की आउटसोर्सिंग कंपनी भी बिना तिरपाल ढके डंपरों से कोयला ढो रही है. जिन परियोजनाओं से कोयले ढक कर ढोये जा रहे हैं, वहां भी तिरपाल ढकने की औपचारिकता ही निभायी जा रही है. डंपरों पर ढका गया तिरपाल का साइज इतना छोटा होता है कि अधिकतर कोयला बाहर गिरता रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement