14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला से आपसी सौहार्द्र बढ़ता है

पिपरवार : सरैया-ठेठांगी के सतपहरी स्थित चंदनगुफा धाम में माघ पूर्णिमा के अवसर पर माघ जतरा का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि पिपरवार एजीएम बीपी सिंह ने किया. समारोह की अध्यक्षता अलेक्जेंडर तिग्गा ने की. इस अवसर पर टानाभगतों ने चंदनगुफा धाम में शिव मंदिर निर्माण व गुरु शिबू देव की प्रतिमा […]

पिपरवार : सरैया-ठेठांगी के सतपहरी स्थित चंदनगुफा धाम में माघ पूर्णिमा के अवसर पर माघ जतरा का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि पिपरवार एजीएम बीपी सिंह ने किया. समारोह की अध्यक्षता अलेक्जेंडर तिग्गा ने की. इस अवसर पर टानाभगतों ने चंदनगुफा धाम में शिव मंदिर निर्माण व गुरु शिबू देव की प्रतिमा सीसीएल प्रबंधन से स्थापित करने की मांग की. स्थान की ऐतिहासिकता को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत बतायी. मुख्य अतिथि ने कहा कि जतरा यहां की पुरानी परंपरा है.
इससे एक-दूसरे से मेलजोल के साथ आपसी सौहार्द बढ़ता है. समारोह स्थल पर विभिन्न क्षेत्रों से आये सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक खोड़हा नृत्य प्रस्तुत किया. दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे लोगों ने चंदनगुफा धाम क्षेत्र का भ्रमण किया. गुफा के भीतर बने भितिचित्रों को देखा. बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे मेला में शरीक हुए. जरूरत की सामान की खरीदारी की. मौके पर कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर, जगदीश मंडल, बलकु टानाभगत, गंगा टानाभगत, शिवचरण टानाभगत, बाबूलाल टानाभगत, बिनोद टानाभगत, ब्रह्मदेव टानाभगत, रामे टानाभगत, रामचंद्र उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें