Advertisement
टुसू पर्व सांस्कृतिक धरोहर है : विधायक
पारमडीह में टुसू मेला का समापन बुंडू : बुंडू के पारमडीह गांव में सोमवार को शहीद निर्मल महतो चंचालू टुसू मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि विधायक विकास मुंडा ने मेला में कहा कि हमारी संस्कृति राज्य की शान है. इसे बचाये रखने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने […]
पारमडीह में टुसू मेला का समापन
बुंडू : बुंडू के पारमडीह गांव में सोमवार को शहीद निर्मल महतो चंचालू टुसू मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि विधायक विकास मुंडा ने मेला में कहा कि हमारी संस्कृति राज्य की शान है. इसे बचाये रखने की जरूरत है.
विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने लोगों को टुसू पर्व की शुभकामनाएं देते हुए संस्कृति को और समृद्ध बनाने की अपील की. मेले में पारंपरिक रिवाज के अनुसार टुसू चौड़ल लेकर ग्रामीण ढोल-नगाड़े के साथ टुसू संगीत पर खूब थिरके. मेले में उत्कृष्ट टुसू चौड़ल दल को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मेले में फुटबॉल खेल एवं मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
इधर मौके पर बुंडू-सोनाहातू के पारमडीह मोड़ में यात्रीशेड का उदघाटन विधायक विकास मुंडा ने किया. मौके पर मुखिया नीलमोहन सिंह मुंडा, हरिहर महतो, कालेश्वर मुंडा, योगेश्वर महतो, कमलाकांत महतो, विनय मांझी, मनीष मांझी, मोनू जायसवाल, बाला महतो, बबलू कुंडू, प्रदीप मुंडा, उमेश महतो, बासु सेठ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement