Advertisement
एकाग्रता लाता है कराटे : फादर अगुस्तीन
खूंटी : जिला कराटे संघ के तत्वावधान में पेरिस हॉल में आयोजित दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि फादर अगुस्तीन होरो, फादर अमृत लकड़ा, रंजीत होरो, अश्विनी मिश्र शामिल हुए. फादर ने कहा कि कराटे से तन व मन में एकाग्रता का समावेश होता है. शिविर में खिलाड़ियों […]
खूंटी : जिला कराटे संघ के तत्वावधान में पेरिस हॉल में आयोजित दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि फादर अगुस्तीन होरो, फादर अमृत लकड़ा, रंजीत होरो, अश्विनी मिश्र शामिल हुए. फादर ने कहा कि कराटे से तन व मन में एकाग्रता का समावेश होता है.
शिविर में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ कराटे में भी माहिर हैं. प्रतियाेगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
विजेताओं में शालिनी लुगून, आशा गुड़िया, स्नेहा आइंद, ममता, निक्की सिंह, ओम प्रकाश, अर्जुन तोपनो, फूलजेंसिया बारला, इशा गुड़िया, मरियम तोपनो, सिमरन भेंगरा, मुकेश बारला, अनुराग तोपनो, असीम तिरू, रोहित नाग, अंजलि, गीता, सुमीता, अल्फा आइंद, लक्ष्मण मुंडा, रोहित पुरान, अखिलेश भेंगरा, राहुल संगा अपने-अपने वर्ग में विजेता बने. जिलाध्यक्ष सेंसाई हेजाज असदक को हरीश कुमार, प्रवीण गुप्ता, सचिन कुमार, शादाब खान, गणेश कलिंदी, रोहिज राज, विजय कुमार ने मोमेंटाे देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement