Advertisement
पंडाल सजे-धजे, आज खुलेगा पट
डकरा : डकरा में दुर्गापूजा को लेकर उत्साह है. सीसीएल कर्मियों को बोनस मिल जाने के बाद त्योहार की खुशी बढ़ गयी है. डकरा क्षेत्र में पांच जगह पर पूजा हो रही है. इसके अलावा डकरा गायत्री शक्तिपीठ व डकरा देवी मंदिर में भी पूजा का विशेष अनुष्ठान होता है. यहां भी बड़ी संख्या में […]
डकरा : डकरा में दुर्गापूजा को लेकर उत्साह है. सीसीएल कर्मियों को बोनस मिल जाने के बाद त्योहार की खुशी बढ़ गयी है. डकरा क्षेत्र में पांच जगह पर पूजा हो रही है. इसके अलावा डकरा गायत्री शक्तिपीठ व डकरा देवी मंदिर में भी पूजा का विशेष अनुष्ठान होता है. यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मोहननगर की स्वचालित प्रतिमा, डकरा पीओ ऑफिस का मेला, डकरा बी टाइप की पूजा, केडीएच की विद्युत सज्जा व सुभाषनगर में सादगी के साथ पूजा मशहूर है. शनिवार को पंडालों का पट खुलेगा.
पिपरवार : कोयलांचल समेत समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूजा पंडाल तैयार हो चुके हैं. प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे. पिपरवार क्षेत्र की सार्वजनिक पूजा को लेकर बचरा स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में मेला की तैयारी शुरू हो गयी है.
उधर राय कोलियरी, बहेरा व राय बाजार के पूजा पंडाल बन कर तैयार हैं. संबंधित पूजा समितियों को प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था व सुरक्षा को ले कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. जिसके तहत स्वयंसेवक दलों के गठन व सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा का काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement