मैक्लुस्कीगंज. कई गावों में तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर प्रवेश कर गया है. समाचार लिखे जाने के समय तक हाथियों का झुंड लिंडा गांव के जंगल में अपना डेरा जमाये हुए थे. इधर मायापुर पंचायत के दुल्ली, सहेदा, हरहु, बसरिया, केदल कोनका, जोराकाठ के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
सूचना है कि क्षेत्र के ग्रामीण टायर और केरोसिन की व्यवस्था कर रहे हैं. इस संबंध में वन क्षेत्र मांडर के रेंजर विश्वनाथ प्रसाद नेग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से मना किया व जगह-जगह मशाल जलाने की बात कही. वनकर्मी सुकलू साहू बराबर हाथियों के झुंड पर नजर बनाये हुए हैं.