17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारंगहादा में शांति सभा की बैठक शराब पर पूर्ण पाबंदी का निर्णय

खूंटी : क्षेत्र में अमन चैन कायम करने को लेकर गुरुवार को खूंटी के मारंगहादा गांव में कई गांव के लोगों ने शांति सभा की बैठक की. जिला में शांति सभा की यह आठवीं बैठक हुई. बैठक में लिये गये निर्णय : बैठक में क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी, शोषण के खिलाफ आवाज […]

खूंटी : क्षेत्र में अमन चैन कायम करने को लेकर गुरुवार को खूंटी के मारंगहादा गांव में कई गांव के लोगों ने शांति सभा की बैठक की. जिला में शांति सभा की यह आठवीं बैठक हुई.
बैठक में लिये गये निर्णय : बैठक में क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी, शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने अभियान शुरू किया. 12 सितंबर को यह अभियान खूंटी में चलेगा. ग्रामीणों ने उग्रवादी गतिविधि में शामिल युवकों की पहचान करने व गांव में शरण न देने का निर्णय लिया. ऐसे युवकों की पहचान शांति सभा की बैठक में की गयी. निर्णय लिया गया कि ऐसे युवकों को सुधरने का शांति सभा एक मौका देगी. इसके बाद भी नहीं सुधरे तो दागी युवकोंको पकड़ कर ग्राम सभा पुलिस के हवाले करेगी. इसके बाद भी नहीं सुधरे तो शांति सभा दोषियों को अपने स्तर से दंड दे सकती है.
शांति सभा कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी. नक्सलवाद एवं उग्रवाद से क्षेत्र से मुक्त करने के लिए शांति सभा के सदस्यों ने गांवों में दागी युवकों को संरक्षण न देने के लिए स्वयं जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया. कहा गया कि शांति सभा की बैठक खूंटी जिले के सभी प्रखंडों के गांवों में होगी. क्षेत्र में नशापान व अपराध कतई स्वीकार नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें