तोरपा प्रीमियर लीग का फाइनल
तोरपा : तोरपा प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में हिल पैंथर को हरा कर इवीएस एवेंजर खूंटी चैंपियन बना. टॉस जीत कर हिल पैंथर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाये. बीरेंद्र ने 40 व रितेश ने 10 रन बनाये. इवीएस की ओर से अनिल डांग, दीपू व आदर्श व विकी ने दो-दो विकेट लिये.
जवाबी पारी खेलने उतरी इवीएस की टीम 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन बना कर मैच जीत ली. पीटर ने 46 व दीपू ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली. हिल पैंथर के आशीष ने तीन विकेट लिये.
दीपू प्रधान मैन ऑफ द मैच बने. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खूंटी जिला समिति के सचिव अवधेश कश्यप, विशिष्ट अतिथि सह सचिव श्याम सुंदर कच्छप, सह कोषाध्यक्ष मनोज जैन, प्रमुख रोशनी गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, जिला 20 सूत्री समिति सदस्य संतोष जायसवाल, प्रखंड समिति के सदस्य आजाद खान, मुखिया विनीता नाग, टीपीएल आयोजन समिति के संयोजक जयप्रकाश भुइंया आदि मौजूद थे. पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिये गये.