खूंटी : भाजयुमो प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ता गुरुवार को भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे. यहां उन्होंने कलश में उलिहातू की मिट्टी को संग्रहित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत महतो कर रहे थे.
मौके पर रामाकांत महतो ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों से शहीदों के गांवों की मिट्टी को संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जा रहा है.
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओपी कश्यप, लव चौधरी, अनूप साहू, बिनोद नाग, ज्योतिष भगत, किशू तिवारी, मदन मोहन गुप्ता, सचिन शाहदेव, विकास चौधरी, विकास सिंह, टुन्ना सिंह, राजेश महतो, रोहित शारदा, सतीश सिन्हा, अमित चरण, संतोष साहू, अमित, अजय आदि भाजपाई उपस्थित थे.