Advertisement
अशोका परियोजना में सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई
पिपरवार : अशोका वर्कशॉप में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन वरीय कार्मिक अधिकारी भगवान सिंह की अध्यक्षता में किया गया. 31 मई को सेवानिवृत्त अशोक परियोजना उत्खनन विभाग के फोरमेन इंचार्ज भीम सिंह को विदाई दी गयी. उन्हें शाॅल ओढ़ा कर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. अधिकारियों ने उनके सुखमय पारिवारिक […]
पिपरवार : अशोका वर्कशॉप में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन वरीय कार्मिक अधिकारी भगवान सिंह की अध्यक्षता में किया गया. 31 मई को सेवानिवृत्त अशोक परियोजना उत्खनन विभाग के फोरमेन इंचार्ज भीम सिंह को विदाई दी गयी. उन्हें शाॅल ओढ़ा कर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. अधिकारियों ने उनके सुखमय पारिवारिक जीवन की कामना की. प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र, ग्रेच्युटी चेक व उपहार दिये गये. मौके पर जय शंकर प्रसाद, सुरेश चंद्र सिन्हा, महाबीर मिस्त्री, आइएच खान, एके दास, आरएस चिवंडे, केके चतुर्वेदी, नागेंद्र पांडेय, प्रभुनाथ सिंह, गंगा टानाभगत, उमेश कुमार श्रीवास्तव, विजेंद्र प्रसाद, दयानंद साव, प्रदीप कुमार, दिलीप महतो, गणेश यादव, ज्योति थापा हाजरा, शिवलाल महतो आदि उपस्थित थे.
इधर, पिपरवार एरिया से सेवानिवृत्त होनेवाले पांच सीसीएलकर्मियों को जीएम ऑफिस में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. जीएम एसएस अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर मैनेजर उत्खनन एनके पाठक, फोरमैन इंचार्ज वीएन सिंह, कार्यालय अधीक्षक कृष्णा सिंह, हेड सिक्युरिटी गार्ड रघुनाथ राय व ऑपरेटर चैता महतो को माला पहना कर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. कर्मियों के पारिवारिक जीवन की मंगल कामना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement