Advertisement
हेसापीड़ी गांव में वज्रपात से दंपती की मौत
घटना की जानकारी बुंडू : थाना क्षेत्र के हेसापीड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से संबत मुंडा (67 वर्ष) व उसकी पत्नी डोमनी देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शाम में तेज आंधी-बारिश हो रही थी. […]
घटना की जानकारी
बुंडू : थाना क्षेत्र के हेसापीड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से संबत मुंडा (67 वर्ष) व उसकी पत्नी डोमनी देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शाम में तेज आंधी-बारिश हो रही थी. इसी दौरान संबत मुंडा के घर से एक गाय का बछड़ा बाहर निकल गया. उसे पकड़ने के लिए संबत व उसकी पत्नी घर से बाहर निकले. उसी वक्त वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अब उनके घर में उनका एकमात्र पुत्र नरेश मुंडा बचा है.
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जंगली हाथी ने भी संबत मुंडा के घर को ढाह दिया था. इधर सूचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि ताराचांद मुंडा, पंसस गुरूवा मुंडा, मुखिया संदीप उरांव, वार्ड सदस्य माठु मुंडा हेसापीड़ी पहुंचे. देर शाम तक लोग घटनास्थल पर ही जमे हुए थे. सभी विधायक विकास मुंडा व प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे थे. विधायक को फोन से घटना की जानकारी दे दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement