सिल्ली : बुधवार की देर शाम आयी आंधी व बारिश ने भारी तबाही मचायी है. आंधी के कारण पीएचइडी कार्यालय के निकट बिजली का ट्रांसफारमर पर एक विशाल पेड़ गिर गया. इस कारण उससे जुड़े हुए 11 पोल भी टूट गये. 11 हजार वोल्ट समेत कई लाइनों के तार क्षतिग्रस्त हो गये. इस कारण बुधवार की शाम से ही एक बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया है. सिल्ली थाना, सरकारी अस्पताल, डाक घर, पीएचइडी कार्यालय आदि महत्वपूर्ण जगहों की बिजली ठप है. इसके अलावे भी करीब 500 उपभोक्ताओं की बिजली कट गयी है.
मरम्मत जारी, आज आ सकती है बिजली : ट्रांसफारमर, तार व पोल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही बिजली विभाग की ओर से मरम्मत का काम जोरों से चल रहा है. जेइ ने बताया कि ज्यादा नुकसान हुआ है. इसलिए देर रात तक बिजली आने की संभावना है. वहीं काम कर रहे मिस्त्री ने बताया कि शुक्रवार को ही बिजली आ सकती है.