30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन्मथ राम गौंझू ने लिखी फिल्म इतिहास पर किताब

खूंटी : खूंटी के सोसोटोली निवासी सह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मन्मथ राम गौंझू फिल्म इतिहास पर बिगिनिंग द इंड (फिल्म बनाने की शुरुआत से अंत की विधि) किताब लिख रहे हैं. किताब 146 पृष्ठ की है. कुल 21 चैप्टर है. किताब का लेखन पूरा हो चुका है. श्री गौंझू अस्सी के दशक में भारतीय […]

खूंटी : खूंटी के सोसोटोली निवासी सह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मन्मथ राम गौंझू फिल्म इतिहास पर बिगिनिंग द इंड (फिल्म बनाने की शुरुआत से अंत की विधि) किताब लिख रहे हैं. किताब 146 पृष्ठ की है.
कुल 21 चैप्टर है. किताब का लेखन पूरा हो चुका है. श्री गौंझू अस्सी के दशक में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे में कार्य कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो डॉक्यूमेंटरी फिल्मों में भी काम किया. पहली अंगरेजी डॉक्यूमेंटरी फिल्म दि लास्ट पेज थी. इसके लेखक विमल वर्मा हैं. दूसरी तिलक दत्ता द्वारा लिखित बंगला डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेघला मंगारेथ में भी बखूबी अभिनय किया. दि लास्ट पेज में अभिनय के लिए इन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
घर की माली हालत ठीक न होने के कारण मन्मथ राम 1986 में पुणे से लौट कर खूंटी आ गये. वे फिलहाल खूंटी व्यवहार न्यायालय में कार्यरत हैं. अब भी फिल्म व अभिनय के प्रति उनकी रुचि कम नहीं हुई है. फिल्म निर्माण की बारीकियां, सफल किरदार से लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए उन्होंने उक्त किताब लिखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें