17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

खूंटी : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से है. जिला में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 19 जबकि इंटर के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. खूंटी के उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय में 456, राजकीय बालिका विद्यालय में 282, एसएस हाइस्कूल में 489, लोयोला हाइस्कूल में 416, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में 313 […]

खूंटी : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से है. जिला में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 19 जबकि इंटर के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. खूंटी के उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय में 456, राजकीय बालिका विद्यालय में 282, एसएस हाइस्कूल में 489, लोयोला हाइस्कूल में 416, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में 313 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे.

वहीं कर्रा के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में 531, राजकीय मध्य विद्यालय में 313, ज्योति कन्या उच्च विद्यालय में 417 एवं संत जोसेफ उच्च विद्यालय में 256 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. तोरपा में श्री हरि हाइस्कूल में 280, संत जोसेफ हाइस्कूल में 493, संत अन्ना गर्ल्स हाइस्कूल में 353, संत जोसेफ इंटर कॉलेज में 427 जबकि रनिया के राजकीय मध्य विद्यालय में 313, एसएस उच्च विद्यालय में 280 विद्यार्थी, वहीं मुरहू के एलएन हाइस्कूल में 441, संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय में 348, अड़की के केबी उच्च विद्यालय में 302, राजकीय मध्य विद्यालय में 215 विद्यार्थीपरीक्षा देंगे.

इंटर की परीक्षा के बाबत उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय में 467, बिरसा कॉलेज में 831, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में 659, लोयोला इंटर कॉलेज में 506, लोयोला हाइस्कूल में 444, आरसी बालक मध्य विद्यालय में 487, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में 335 एवं उच्च विद्यालय में 375, राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय में 589 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें