Advertisement
गांवों का विकास प्राथमिकता
खूंटी, मुरहू व कर्रा में चार सड़काें का शिलान्यास, मंत्री नीलकंठ ने कहा खूंटी : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व सांसद कड़िया मुंडा ने गुरुवार को खूंटी, मुरहू व कर्रा में कुल चार सड़कों का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां […]
खूंटी, मुरहू व कर्रा में चार सड़काें का शिलान्यास, मंत्री नीलकंठ ने कहा
खूंटी : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व सांसद कड़िया मुंडा ने गुरुवार को खूंटी, मुरहू व कर्रा में कुल चार सड़कों का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां गांवों के विकास की योजना गांव वाले खुद बनाते हैं.
इससे पहले गांव वालों को पता ही नहीं रहता था कि उनके गांवों में क्या योजना आयेगी. उसकी उपयोगिता रहेगी भी या नहीं. पर इस सरकार ने समुचित विकास के लिए ग्रामसभा को ही गांव की योजना बनाने की जिम्मेवारी दी है. ताकि कोई भी पंचायत व गांव समुचित विकास से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री होने के नाते राज्य के गांवों में विकास व खुशहाली लाना उनका कर्तव्य होगा. सांसद श्री मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के हित में कई तरह की योजना चलायी जा रही है. पांच लाख तक की योजनाओं की स्वीकृति गांव में ही मिलेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, कृष्णानंद तिवारी, लव चौधरी, कैलाश महतो, अनूप साहू, संजय साहू, सचिन शाहदेव, ज्योतिष भगत, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, सुरेश जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
सड़क िनर्माण कार्य जल्द पूरा होगा : कर्रा. धनामुंजी से जलटंडा तक 2.90 तथा विनगांव से डाड़ी तक 5.80 किमी सड़क बनेगी. मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास होगा सभी सड़कों का निर्माण जल्द पूर्ण हो. जबड़ा पुल एवं रोन्हे से कुर्से व जेरगा मोड़ से भाया साहिलौंग, सेताहुरू, कुम्बाटोली पथ का शिलान्यास भी जल्द किया जायेगा. वहीं सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि यह सरकार 60 % राशि गांवों के विकास पर खर्च करेगी. ताकि गांवों की मूलभूत समस्या दूर की जा सके.
जिन सड़कों का किया गया शिलान्यास
मुरहू प्रखंड में सिरका से कुजरोंग स्कूल तक एक करोड़ 86 लाख की लागत से सड़क बनेगी. खूंटी प्रखंड में हुटार-गुटजोरा रोड से जियारप्पा तक एक किलोमीटर पथ का निर्माण होगा.
कर्रा में धनामुंजी से जलडंटा तक व बिनगांव से डाड़ी तक सड़क बनेगी. धनामुंजी-जलडंडा पथ की लागत एक करोड़ 80 लाख जबकि बिनगांव से डाड़ी तक सड़क निर्माण की लागत तीन करोड़ 11 लाख रुपये है.
काफी दिन बाद दोनों नेता एक मंच पर दिखे
विधानसभा चुनाव के बाद मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एवं सांसद कड़िया मुंडा के बीच एक दूरी बन गयी थी पर गुरुवार के कार्यक्रम में दोनों एक साथ दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement