Advertisement
जमीन का चयन नहीं निर्माण की राशि निकाली
डकरा : विद्यालय भवन बनाने के लिए स्थल का चयन नहीं हुआ अौर राशि की निकासी कर ली गयी. सीमेंट व छड़ भी खरीद लिये गये. मामला चूरी उत्तरी पंचायत अंतर्गत केडीएच सरना क्लब का है. यहां प्राथमिक विद्यालय बनना है. फिलहाल विद्यालय सरना क्लब में चल रहा है. गुरुवार को शिक्षक उत्तरा कुमार द्वारा […]
डकरा : विद्यालय भवन बनाने के लिए स्थल का चयन नहीं हुआ अौर राशि की निकासी कर ली गयी. सीमेंट व छड़ भी खरीद लिये गये. मामला चूरी उत्तरी पंचायत अंतर्गत केडीएच सरना क्लब का है. यहां प्राथमिक विद्यालय बनना है. फिलहाल विद्यालय सरना क्लब में चल रहा है.
गुरुवार को शिक्षक उत्तरा कुमार द्वारा प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया संजय आइंद सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया. तब इस बात का खुलासा हुआ. शिक्षक उत्तरा कुमार ने बताया कि भवन निर्माण के लिए खलारी के शिक्षक गिरिधर मिश्रा द्वारा सरना क्लब में 300 बोरा सीमेंट भी रखवाया गया है.
जब विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष से पूछा गया कि बिना इस विषय पर कोई चर्चा किये कैसे विद्यालय बनाने का निर्णय हुआ और किसकी सहमति से राशि निकाल ली गयी, तो उन्होंने बताया कि उन्हें कहा गया था कि चावल-दाल खरीदने के लिए राशि निकालनी है, इसलिए उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया. बीइओ से इस बारे में जानकारी लेने के लिए प्रमुख ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. तब निर्णय लिया गया कि जब तक यहां बीइओ नहीं आते हैं, तब तक न भूमि पूजन होगा न ही किसी तरह का निर्माण. मौके पर कई ग्रामीण भी मौजूद थे.
क्लब भवन को बना दिया सीमेंट गोदाम
सरना क्लब के अशोक लकड़ा ने बताया कि क्लब का भवन बच्चों को पढ़ाने के लिए दिया गया था. लेकिन इसे गलत तरीके से सीमेंट का गोदाम बना दिया गया है. यहां से जल्द सीमेंट हटाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि वे बगल में रहते हैं, लेकिन सीमेंट रखने के पहले उन्हें बताया तक नहीं गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement