10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के पानी के संचय पर जोर

खलारी : मनरेगा लोकपाल लक्ष्मीकांत योजना बनाओ अभियान का जायजा लेने मंगलवार को खलारी पहुंचे. वे सबसे पहले चूरी दक्षिणी पंचायत के करंजतोरा गांव गये. वहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर अभियान के बारे में जानकारी ली. कहा कि यह अभियान इसलिए खास है, क्योंकि इसके माध्यम से ग्रामीणों को ही गांव के विकास के […]

खलारी : मनरेगा लोकपाल लक्ष्मीकांत योजना बनाओ अभियान का जायजा लेने मंगलवार को खलारी पहुंचे. वे सबसे पहले चूरी दक्षिणी पंचायत के करंजतोरा गांव गये. वहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर अभियान के बारे में जानकारी ली. कहा कि यह अभियान इसलिए खास है, क्योंकि इसके माध्यम से ग्रामीणों को ही गांव के विकास के लिए योजना बनानी है.
गांव में क्या-क्या सुविधाएं हैं, कौन से लोग किस-किस योजना से वंचित हैं, इसकी सूची बनायें. इसके बाद तय करें कि तत्काल क्या आवश्यकता है. लोकपाल ने कहा कि योजनाएं किसान आधारित बनायें. यह भी सुनिश्चित करें कि बारिश का पानी व्यर्थ बरबाद न हो.
बारिश के पानी को कृषि कार्य के उपयोग में लाने के लिए जगह-जगह खेतों में डोभा बनायें. डोभा में जमा पानी कृषि कार्य में भी उपयोग होगा अौर इसमें मछली पालन भी करें. लोकपाल ने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि जिस जमीन पर पानी नहीं रुक सकता, वहां फलदार पौधे लगायें. योजना रोजगारोन्मुखी बनायें, ताकि पलायन रोका जा सके. खेतों के लिए स्वयं जैविक खाद बनायें. रासायनिक उर्वरक के ज्यादा उपयोग से बचें. उन्होंने लोगों को 14वें वित्त आयोग की राशि के बारे में भी जानकारी दी. मनरेगा लोकपाल की मौजूदगी में गांव में कई योजना भी बनायी गयी.
सामाजिक मानचित्र भी बनाया गया. लोकपाल ने चूरी उत्तरी तथा लपरा पंचायत का भी दौरा किया. मौके पर खलारी बीडीओ रोहित सिंह, बीपीओ कुसुम टोप्पो, बीसीओ विनोद नारायण झा, कनीय अभियंता धनंजय कुमार, मुखिया सुशीला देवी, पुतुल देवी, एसआरटी के पंकज कुमार, राहुल कुमार, लालजी मुंडा, ग्राम प्रधान लालदेव मुंडा, रोजगार सेवक अरुण कुमार, मंदीप यादव, सुरेश यादव, बीरेंद्र यादव, कुलदीप मुंडा, एस उरांव, सुरेश मुंडा, बसंती देवी आदि उपस्थित थे.
मैक्लुस्कीगंज में भी अिभयान की जानकारी
मनरेगा लोकपाल रांची लक्ष्मीकांत चौरसिया ने खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत के हेसालौंग गांव में चल रहे योजना बनाओ अभियान की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने प्लानिंग दल की कार्यशैली टोला सभा में पहुंच कर जानकारी ली. जल, जंगल व जमीन से जुड़ी आजीविका परक योजना को चयन करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ रोहित सिंह, बीपीओ कुसूम टोप्पो, एसआरटी पंकज ठाकुर व सागर ठाकुर, पंचायत सेवक हेमंत मांझी, मुखिया पुतूल देवी उप मुखिया नरेश भगत, जितेंद्र भारती, महेंद्र मुंडा, रमेशर साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें