सिल्ली : बुढ़ाम रिंग रोड पर लोटा में अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे लोग चिंतित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस ओर अगर शीघ्र पहल नहीं की गयी, तो दो पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो जायेगा. गांव का ही एक व्यक्ति सड़क किनारे अतिक्रमण कर घर का निर्माण करा रहा है.
इससे पूर्व भी कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है. इस संबंध में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने कहा है कि मौखिक शिकायत मिली है, लिखित शिकायत मिलते ही ग्रामीणों की बैठक बुलायेंगे, फिर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग करेंगे. इधर, मकान का निर्माण कर रहे व्यक्ति ने कहा कि वह रैयती जमीन पर मकान का निर्माण कर रहे हैं.