मनरेगा में तेजी लाये अन्यथा कार्रवाई : डीसी…ओके फोटो 10. बैठक करते डीसी.फोटो 11. उपस्थित अधिकारी.-तीन साल से जमे कर्मचारियों का हो सकता तबादला.खूंटी. डीसी प्रसाद कृष्ण बघमारे ने बुधवार को जिले में चल रही विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर मनरेगा, इंदिरा आवास, भू अर्जन से संबंधित, लैंड रिकाॅर्ड मॉर्डनाइजेशन, नीलाम पत्र, स्थापना, पेयजल स्वचछता, कल्याण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि अब प्रत्येक शनिवार को मनरेगा को लेकर समीक्षा बैठक होगी, जिसमें जिले के सभी बीडीओ, बीपीओ, एइ व जेइ (मनरेगा) मौजूद रहेंगे. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करनेवाले बीपीओ व रोजगार सेवाकों पर कार्रवाई होगी. डीसी ने स्थापना पदाधिकारी को जिले में तीन साल से ज्यादा समय से जमे कर्मचारियों के स्थानांतरण का प्रस्ताव स्थापना समीति के समक्ष चुनाव के बाद रखने को कहा. कौशल विकास की समीक्षा में डीसी ने डीडीसी को अलग से बैठक कर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा. साथ ही उलीहातू व हूंठ के आवासीय विद्यालय रिक्ति के विरूद्ध संविदा पर बहली के लिए विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया. बैठक में एसी रंजीत लाल, निदेेशक डीआरडीए श्याम नारायण राम सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मनरेगा में तेजी लाये अन्यथा कार्रवाई : डीसी…ओके
मनरेगा में तेजी लाये अन्यथा कार्रवाई : डीसी…ओके फोटो 10. बैठक करते डीसी.फोटो 11. उपस्थित अधिकारी.-तीन साल से जमे कर्मचारियों का हो सकता तबादला.खूंटी. डीसी प्रसाद कृष्ण बघमारे ने बुधवार को जिले में चल रही विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर मनरेगा, इंदिरा आवास, भू अर्जन से संबंधित, लैंड रिकाॅर्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement