खलारी : राज्य के पथ निर्माण विभाग चामा से लपरा होते हुए दामोदर नदी तक लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करायेगा. सड़क निर्माण की अनुशंसा विधायक जीजे गॉलस्टिन ने कर दी है.
जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके अलावे दामोदर नदी से बालूमाथ तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की भी अनुशंसा जीजे गॉलस्टिन ने की है. चामा से दामोदर नदी तक बननेवाली सड़क को लेकर हाल ही में पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा तथा मुख्य अभियंता श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया था.
