ओके:::संसार की ज्योति हैं युवा : : विशप कंडुलना फोटो 9 संबोधित करते विशप विनय कंडुलना फोटो 10 उपस्थित लोग.खूंटी धर्मप्रांतीय युवा सम्मेलनसांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएखूंटी़ मुरहू के बिचना पल्ली में 23 से 25 अक्तूबर तक खूंटी धर्मप्रांतीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विशप विनय कंडुलना ने किया. उन्होंने युवाओं को लगातार परिश्रम करने और अपनी प्रतिभा को निखारते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया़ कहा : युवा तुम संसार की ज्योति हो, इस कथन को सदैव अपने जीवन में अमल करो़ विक्टर मालटो ने आदिवासी अधिकार एवं संस्कृति, फादर शीलानंद केरकेट्टा ने धर्म और परिवार, फादर अशोक कुजूर ने कैरियर गाइडेंस एवं फादर एलडी फोंस ने मोटिवेशन एवं डीबी टेक के विषय पर प्रकाश डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया़ कार्यक्रम में खूंटी डायोसिस के अंतर्गत 19 पेरिस के 800 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के आयोजन में फादर राजेश होरो, सुनील, सिस्टर ब्रिजिट, केश्मा, प्रवीण, रजनी व फादर मुकुल सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी़
ओके:::संसार की ज्योति हैं युवा : : विशप कंडुलना
ओके:::संसार की ज्योति हैं युवा : : विशप कंडुलना फोटो 9 संबोधित करते विशप विनय कंडुलना फोटो 10 उपस्थित लोग.खूंटी धर्मप्रांतीय युवा सम्मेलनसांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएखूंटी़ मुरहू के बिचना पल्ली में 23 से 25 अक्तूबर तक खूंटी धर्मप्रांतीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विशप विनय कंडुलना ने किया. उन्होंने युवाओं को लगातार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement