24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज

ओके:::जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज100 से ज्यादा एनआर की हुई बिक्री फोटो 6 एनआर क्रय को लेकर उमड़ी भीड़फोटो 7 नामांकन प्रक्रिया की जानकारी लेते संभावित उम्मीदवार.खूंटी़ जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी सोमवार से तेज हो गयी है. प्रथम चरण में खूंटी एवं अड़की प्रखंड में कुल चार पदों के लिए नामांकन […]

ओके:::जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज100 से ज्यादा एनआर की हुई बिक्री फोटो 6 एनआर क्रय को लेकर उमड़ी भीड़फोटो 7 नामांकन प्रक्रिया की जानकारी लेते संभावित उम्मीदवार.खूंटी़ जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी सोमवार से तेज हो गयी है. प्रथम चरण में खूंटी एवं अड़की प्रखंड में कुल चार पदों के लिए नामांकन सोमवार से लेकर 30 अक्तूबर तक होगा. कुल चार पदों के लिए मतदान होगा. इसमे जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं मुखिया का पद शामिल है. सोमवार को 100 से ज्यादा लोगों ने एनआर का क्रय निर्वाची पदाधिकारियों के यहां से किया. सभी पदों के नामांकन के लिए अलग-अलग आरओ व संबंधित दफ्तर बनाये गये हैं. सभी दफ्तरों में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है.जिला में पिछली बार चुनाव लड़े दस उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से डिबार कर दिया गया है.इनमें इनमें कर्रा (दक्षिणी) के बहादुर मुंडा (ग्राम धनामुंजी, पंचायत कुदलुम) एवं रामदुलार सिंह (ग्राम गुमड़ू, पंचायत लिमड़ा), रनिया के पावल सुरीन (ग्राम बेलकीदूरा, पंचायत खटखुरा) एवं पौलुस डांग (ग्राम निरसिंग कराकेल, पंचायत खटकुरा), खूंटी के गुरन मुंडा (ग्राम गोगाडीह बिचागुटू, पंचायत लांदूप), जोन कच्छप ( ग्राम टकरा हातुदामी पंचायत मुरही), राजेश मुंडा (ग्राम रेवा, पंचायत बिरहू,), विजय सिंह मुंडा (ग्राम तिलमा, पंचायत तिलमा), मुरहू प्रखंड की सिलवंती बोदरा (ग्राम गोड़ाटोली, मुरहू) सहित अड़की के मगदली हंस (ग्राम जोरको, पंचायत सोसोटोली) शामिल हैं. इधर, पंचायत चुनाव से संबंघित सभी प्रकार की जानकारी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हस्त पुस्तिका का प्रकाशन करवाया है, जिसे निर्धारित शुल्क देकर खरीदा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें