7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिल रहा सब्जी का उचित मूल्य

सिल्ली : टुटकी रेलवे फाटक के पास लगने वाली सब्जी मंडी में किसानों को हरी सब्जी का उचित मूल्य नहीं मिलता है. यहां मूल्य बाहर से आनेवाले व्यापारी तय करते हैं. किसानों ने बताया कि व्यापारी हरी सब्जी के बाजार में पहुंचने से पहले रास्ते में ही औने-पौने दाम पर खरीद लेते हैं. किसानों को […]

सिल्ली : टुटकी रेलवे फाटक के पास लगने वाली सब्जी मंडी में किसानों को हरी सब्जी का उचित मूल्य नहीं मिलता है. यहां मूल्य बाहर से आनेवाले व्यापारी तय करते हैं. किसानों ने बताया कि व्यापारी हरी सब्जी के बाजार में पहुंचने से पहले रास्ते में ही औने-पौने दाम पर खरीद लेते हैं. किसानों को बाजार तक नहीं पहुंचने दिया जाता है, ताकि उन्हें बाजार भाव पता न चल सके.

कोल्ड स्टोरेज की मांग : किसानों ने बताया कि सब्जियों को रखने के लिए सिल्ली में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है. सब्जी खराब न हो जाये, इस वजह से कम कीमत पर बेचनी पड़ती है.

अगर यहां कोल्ड स्टोरेज होता, तो किसानों को अपनी सब्जियां सस्ती दर पर नहीं बेचनी पड़ती. उन्होंने सिल्ली में शीघ्र कोल्ड स्टोरेज खोलने की मांग की है.

कई शहरों में भेजी जाती हैं सब्जियां : सिल्ली की सब्जी मंडी में प्रतिदिन दो हजार किसान सब्जी लेकर आते हैं. यहां से सस्ती दर पर सब्जी खरीद कर व्यापारी रांची समेत कई अन्य शहरों में बिक्री के लिए भेज देते हैं. एक व्यापारी ने बताया कि सिल्ली की फ्रेंचबीन की दिल्ली में बहुत डिमांड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें