Advertisement
वज्रपात से दो लोगों की मौत, दो झुलस गये
तमाड़/खूंटी : तमाड़ थाना क्षेत्र के जोजोहातू गांव निवासी करम लोहरा (30) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की है. बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे करम लोहरा अपने खेत में काम कर रहा था. इसी बीच बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद वह घर […]
तमाड़/खूंटी : तमाड़ थाना क्षेत्र के जोजोहातू गांव निवासी करम लोहरा (30) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की है. बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे करम लोहरा अपने खेत में काम कर रहा था. इसी बीच बारिश शुरू हो गयी.
इसके बाद वह घर के लिए चला. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गया. इधर, तमाड़ थाना क्षेत्र में ही वज्रपात की तीन और घटनाएं नूरीडीह, अमलेशा व खख्सीडीह में हुई, जहां एक महिला समेत दो लोग झुलस गये. बताया गया कि नूरडीह गांव के शिवशंकर मुंडा की पत्नी बसंती देवी खेत से काम कर घर लौट रही थी. इसी बीच वज्रपात की चपेट मे आ गयी.
उसे गंभीर हालत में रिम्स ले जाया गया है. ठीक इसी समय अमलेशा के सोनाराम स्वांसी वज्रपात के झटके से झुलस गये. वहीं खख्सीडीह निवासी साधु उरांव का एक बैल वज्रपात की चपेट में आकर मर गया.
चान्हो़ कोको नवाटोली निवासी जाैरी उरांइन (55) की शुक्रवार को वज्रपात से मौत हो गयी़ घटना अपराह्न् करीब चार बजे की है़ जाैरी उराइन खेत में काम करने गयी थी. इसी क्रम में वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement