Advertisement
छोटामुरी को खिताब
मुरी : 786 क्लब कलवाडीह द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता स्टूडेंट क्लब छोटा मुरी ने जीत ली. कलवाडीह मैदान में खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने सिल्ली केसी को पराजित किया. निर्धारित छह ओवर में पहले खेलते हुए छोटामुरी की टीम ने 74 रन बनाये. जवाब में सिल्ली केसी की टीम 43 रन ही सिमट […]
मुरी : 786 क्लब कलवाडीह द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता स्टूडेंट क्लब छोटा मुरी ने जीत ली. कलवाडीह मैदान में खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने सिल्ली केसी को पराजित किया.
निर्धारित छह ओवर में पहले खेलते हुए छोटामुरी की टीम ने 74 रन बनाये. जवाब में सिल्ली केसी की टीम 43 रन ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच मुरी के शमीम, मैन ऑफ द सीरीज कुटाम के मो समसुल बने. विजेता टीम को मुख्य अतिथि मौलाना हाजी नासीर अली फैजी एवं उप विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि मुखिया धनेश्वर मांझी ने ट्रॉफी तथा नकद राशि देकर पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मो सिकंदर को सुधीर साहू, किशोर प्रसाद कुशवाहा, रामनाथ महतो व हराधन महतो ने पुरस्कृत किया. मौके पर मो शमशुद्दीन, मो शमीम, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मो फारूख, जौहर रांचवी, अजमल रांचवी, लुकमान, बाबूलाल महतो, मास्टर कलीमुद्दीन, मास्टर अयूब, मो नसीम, मो इजहार, मो ताहिर, मो अनवर, मो समसेर, अब्दुल रब, मो समद व क्यूम सहित अन्य मौजूद थे.प्रतियोगिता के आयोजन में मो शाहनवाज, मो हसन, मो मुसलिम के अलावा क्लब के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement