10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों ने बाजी मारी

मैट्रिक परीक्षा 2013 में इस वर्ष रिजल्ट बेहतरएसीसी विद्यालय की टॉपर बनी रानीखलारी : मैट्रिक की परीक्षा में रानी कुमारी 83 प्रतिशत अंक लाकर एसीसी उच्च विद्यालय की टॉपर बनी है. वहीं नेहा कुमारी 80.4 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा संविधा भारती 78 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. पूनम को 76.8 व […]

मैट्रिक परीक्षा 2013 में इस वर्ष रिजल्ट बेहतर
एसीसी विद्यालय की टॉपर बनी रानी
खलारी : मैट्रिक की परीक्षा में रानी कुमारी 83 प्रतिशत अंक लाकर एसीसी उच्च विद्यालय की टॉपर बनी है. वहीं नेहा कुमारी 80.4 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा संविधा भारती 78 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. पूनम को 76.8 व शुभम नायक को 76.2 फीसदी अंक मिले हैं.

विद्यालय के 57 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 12 प्रथम, 26 द्वितीय तथा 13 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. विद्यार्थियों की सफलता पर प्रशासक सीआर सरकार व प्रधानाचार्य एसएन तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है.

अब्दुल को मिले 74.2%

खलारीत्नमैट्रिक की परीक्षा में अब्दुल कलाम 74.2 फीसदी अंक प्राप्त कर बाल विकास उच्च विद्यालय जेहलीटांड़ के टॉपर बने. वहीं शंकर गुप्ता (68.4%)दूसरे तथा अजरुन गंझू (63%) तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावे सुचिता कुजूर को 62.8 तथा अनमोल सिंह व पूनम कुमारी को 62 फीसदी अंक मिले हैं.

शंकर ने गणित में सर्वाधिक 97 व विज्ञान में 76, अब्दुल को अंगरेजी में 87, पूनम को हिंदी में 78 तथा शबाना परवीन को समाज अध्ययन में 72 अंक मिले हैं. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 30 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से आठ प्रथम तथा 17 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. प्रधानाचार्य एचके दुबे विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें