डकरा : पिछले दो दिनों से कोयलांचल में भीषण गरमी पड़ रही है. इससे दिहाड़ी मजदूरों व स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. भीषण गरमी पड़ने के बावजूद भी क्षेत्र के स्कूलों में गरमी छुट्टी नहीं हुई है.
इधर, एनके और पिपरवार क्षेत्र के कोयला स्टॉकों में लगी आग ने गरमी को और बढ़ा दिया है. पिछले दो दिन में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो रहा है. गरमी के कारण पूर्वाह्न् 10 बजे ही सड़कें वीरान हो जाती है. जरूरी काम नहीं होने पर लोग घरों से नहीं निकलते हैं.