Advertisement
खूंटी :कोचांग में पीड़ित परिवार से मिले बलमुचू, सुखराम हत्याकांड में शक के आधार पर कई हिरासत में
खूंटी : कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. हत्याकांड के चौथे दिन भी पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अड़की के […]
खूंटी : कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. हत्याकांड के चौथे दिन भी पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अड़की के सुदूरवर्ती और पत्थलगड़ी से प्रभावित कोचांग गांव नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र है.
यहां माओवादी और पीएलएफआइ दोनों काफी सक्रिय रहे हैं. चर्चित कोचांग गैंगरेप कांड में भी पीएलएफआइ के उग्रवादियों के शामिल होने की बात सामने आयी थी. जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद से ही कोचांग और आसपास के क्षेत्र में पीएलएफआइ और माओवादियों के सक्रिय हैं.
ऐसे में हत्याकांड में पुलिस दोनों उग्रवादी संगठनों पर शक कर रही है. एसपी आलोक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू पहुंचे कोचांग : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू मंगलवार को कोचांग पहुंचे. उन्होंने स्व सुखराम मुंडा के परिजनों से मुलाकात की. उनसे घटना की विस्तृत जानकारी ली. इससे पहले उन्होंने सुखराम मुंडा के कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए इसे पुलिस की नाकामी बताया. कहा कि पुलिस जनता को सुरक्षा देने में असफल है.
कैंप से कुछ दूरी पर ही हत्या होने पर उन्होंने सवाल उठाये. कोचांग, बिरबांकी, कोरवा और कुरूंगा में पुलिस कैंप होने के बाद भी पांच हत्याएं हो चुकी है. उन्होंने सुखराम मुंडा के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, आश्रितों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, विल्सन तोपनो, नरेश तिर्की, अनमोल होरो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement