हरमू यूथ को मिला फूलमनी देवी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
Advertisement
असफलता ही सफलता की कुंजी होती है : एसडीओ
हरमू यूथ को मिला फूलमनी देवी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है खूंटी : जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन देने की. उन्होंने यथासंभव प्रतिभावान खिलाड़ियों को सहायता देने की बात कही. कहा कि हारी हुई टीम को निराश होने की […]
जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है
खूंटी : जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन देने की. उन्होंने यथासंभव प्रतिभावान खिलाड़ियों को सहायता देने की बात कही. कहा कि हारी हुई टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है. असफलता ही सफलता की कुंजी होती है. उक्त बातें फूलमनी देवी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने बुधवार को कही. प्रतियोगिता में हरमू यूथ ने केसीए सीनियर को सात विकेट से पराजित कर विजेता बना.
केसीए सीनियर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया. पीटर 45, प्रवीण 30, दीपक 25, गोलू 23, सुधांशु एवं तल्हा ने 20-20 रनों का योगदान दिया. राजू ने दो, जबकि निक्की एवं सुरेंद्र राणा ने एक-एक विकेट लिये. हरमू यूथ की टीम ने तीन विकेट खोकर मैच को जीत लिया. रामरोशन 69, अर्निबान 55, भीष्म 20, विकास ने 10 रनों का योगदान दिया. तल्हा खां ने तीन विकेट लिये.
मुख्य अतिथि एसडीओ प्रणव कुमार पाल, मदन मोहन मिश्र, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने विजेता टीम को ट्रॉफी समेत 25,000 नकद तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 15, 000 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामरोशन को, तल्हा खां को बेस्ट बॉलर तथा रामरोशन को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया. मौके पर कृष्णमोहन कुमार, देवा हस्सा, प्रवीण कुमार, विकास मिश्र, सुधांशु चौधरी, रोहित केरकेट्टा, संतोष, सूरज गोप, महादेव महतो, सोनू महतो, सुनील नायक, राजीव रंजन, सुशील, विरेंद्र, उमाकांत आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement