खूंटी : मुरहू के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बीमार छात्राओं में अब सुधार आने लगा है़ सदर अस्पताल और मुरहू सीएचसी में भर्ती करायी गयी छात्राओं ने कहा कि आज उन्हें काफी राहत महसूस हो रहा है.
संभवत: मंगलवार से उन्हें छुट्टी भी दी जायेगी. इधर स्कूल से सोमवार को एक भी नयी बीमार छात्रा सामने नहीं आयी. डॉक्टरों की टीम उम्मीद कर रही है कि बीमारी पर काबू पा लिया गया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि छात्राओं की स्थिति में काफी सुधार आ रहा है. जल्द ही सभी छात्राएं स्वस्थ भी हो जायेंगी.
ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व मुरहू के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को हाथ और पैर में सूजन और तेज दर्द की शिकायत सामने आयी थी. शुरुआती जांच में चिकनगुनिया के लक्षण पाये गये. इससे लगभग 35 छात्राएं संक्रमित पायी गयी. गंभीर रूप से बीमार 28 छात्राओं को मुरहू सीएचसी और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.