खूंटी : विकास के लिए सड़क व पुल का होना जरूरी है. तजना नदी पर पुल नहीं होने से कोटना सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों को परेशानी होती थी. जनप्रतिनिधि व सेवक होने के नाते मैं जनता की मांग को पूरा कर रहा हूं. पूल के बन जाने से सिर्फ कोटना नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों को फायदा मिलेगा.
यह बातें शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने मुरहू प्रखंड अंतर्गत कोटना पथ पर उच्च स्तरीय पुल के शिलान्यास समारोह में कही. उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कुल 5.49 करोड़ रुपये से किया जायेगा. जिसकी कुल लंबाई 135 मीटर और चौड़ाई 7.50 मीटर होगी. पुल में कुल सात स्पेन होंगे. कहा कि जिले के सड़क, किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार पांच हजार रुपये प्रति एकड़ और केंद्र सरकार छह हजार रुपये दे रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार किसी की भी एक इंच जमीन, बगैर इच्छा के नहीं लेगी.
उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास कार्य कर रही है. जिलास्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ओपी कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार का मूल मंत्र है, सबका साथ सबका विकास. कार्यक्रम को कुदा मुखिया राधा मुंडू, कुड़ापूर्ति मुखिया दशाय मुंडा, विलकन मुंडू, पौलुस मुंडा सहित अन्य ने भी संबोधित किया. संचालन सुरजू हस्सा ने किया.