Advertisement
खूंटी : पत्थलगड़ी विवाद से जुड़ा एक और शीर्ष नेता ठाकुरा मुंडा हुआ गिरफ्तार, इधर, अड़की से माओवादी बुधुवा मुंडा भी गिरफ्तार
खूंटी : विवादित किस्म की पत्थलगड़ी के शीर्ष नेता व आरोपी ठाकुरा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओम्टो गांव निवासी ठाकुरा मुंडा पत्थलगड़ी के शीर्ष नेता युसूफ पूर्ति का करीबी था. उसके खिलाफ मुरहू और खूंटी थाने में कुल तीन मामले दर्ज हैं. वह मुरहू थाना के समीप 20 मार्च को सड़क […]
खूंटी : विवादित किस्म की पत्थलगड़ी के शीर्ष नेता व आरोपी ठाकुरा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओम्टो गांव निवासी ठाकुरा मुंडा पत्थलगड़ी के शीर्ष नेता युसूफ पूर्ति का करीबी था. उसके खिलाफ मुरहू और खूंटी थाने में कुल तीन मामले दर्ज हैं. वह मुरहू थाना के समीप 20 मार्च को सड़क जाम करने और थाना घेराव करने का आरोपी है.
मुरहू के ही उदबुरू गांव में चार जून को बैंक ऑफ ग्रामसभा के नाम से फर्जी बैंक खोलने में भी वह शामिल था़. इसके अलावा ओम्टो, हाकाडुबा, मारंंगहादा सहित आसपास के क्षेत्र में पत्थलगड़ी कराने में अगुवा के रूप में शामिल था. पुलिस ने तीनों कांडों में ठाकुरा मुंडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया था.
जिसमें संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ भड़काने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई अन्य आरोप हैं. गुरुवार को एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तोरपा थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में ठाकुरा मुंडा के होने की सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.
इधर, अड़की से माओवादी बुधुवा मुंडा गिरफ्तार
खूंटी : भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य रहा बुधुवा मुंडा उर्फ बुधुवा पाहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधुवा मुंडा कुंदन पाहन दस्ते का सक्रिय सदस्य था. गुप्त सूचना पर उसे अड़की के ऊपर बालालौंग गांव से गिरफ्तार किया गया.
बुधुवा अड़की थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में शामिल था. लैंडमाइंस लगाने, जन अदालत लगा कर हत्या करने सहित अन्य कांडों में पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. उसके खिलाफ अड़की थाना में चार मामले दर्ज हैं.
जिसमें 31 मार्च 2004 को अड़की के बीरबांकी-कोरवा सड़क में लैंडमाइंस लगाने, दो अगस्त 2007 को कुंदन पाहन के साथ मिल कर अड़की के दिसीपीड़ी में लेवी नहीं देने पर धनंजय सिंह मुंडा की जन अदालत लगा कर हत्या करने, 11 अक्तूबर 2007 को श्रीपुरान का अपहरण कर हत्या करने तथा 30 जुलाई 2007 को अड़की के चैनपुर से हीरो सिंह मुंडा और उसके साथ राजेश मांझी का अपहरण करने और जन अदालत लगा कर गला काट कर हत्या करने का आरोपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement