खूंटी : पारा शिक्षक दंपती पर मारंगहादा थाना क्षेत्र के सलगाडीह गांव के पास अपराधियों ने हमला कर दिया. पति सनिका टूटी को गोली मार दी. वहीं पत्नी सिसिलिया टूटी को तलवार से वार कर घायल कर दिया. खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है.
दोनों पति-पत्नी सलगाडीह गांव के स्कूल में पारा शिक्षक हैं और खूंटी में रहते हैं. स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोनों बाइक से खूंटी लौट रहे थे. इसी दौरान गांव से कुछ दूर बढ़ने पर रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. सनिका टूटी को गोली मार दी. वहीं पत्नी पर तलवार से वार किया. इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले.
अपराधियों के भय से घायल शिक्षिका सिसिलिया टूटी झाड़ियों में छिप गयी. वहीं घायल शिक्षक सनिका टूटी ने खुद फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस शीघ्र घटनास्थल पर पहुंची और सनिका को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इसके बाद घायल शिक्षिका सिसिलिया को झाड़ियों से निकाल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ कुलदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे़ एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधियों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है़ उन्होंने नक्सली घटना से इंकार किया है. कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शिक्षक की बाइक की तलाश भी की जा रही. घटनास्थल के पास झाड़ियों से गुटखा के पाउच और देसी शराब की जरकिन बरामद की गयी. घायल सिसिलिया टूटी ने बताया कि उनके पति सनिका टूटी पर पहले भी हमला हो चुका है. हालांकि उन्होंने किसी के साथ दुश्मनी होने की बात से इंकार किया.
