36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम व्यक्ति तक विकास पार्टी का लक्ष्य: नीलकंठ

कर्रा : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को कर्रा प्रखंड के कुलहूटु चंगाटोली, जुरदाग, नवाटोली व चुमनूटोली में 25-25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. उन्होंने जुरदाग मैदान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में कहा कि पार्टी अटल जी के विचार […]

कर्रा : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को कर्रा प्रखंड के कुलहूटु चंगाटोली, जुरदाग, नवाटोली व चुमनूटोली में 25-25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. उन्होंने जुरदाग मैदान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में कहा कि पार्टी अटल जी के विचार पर कार्य कर रही है.
शहर से गांव की दुरी कम करना हमारा लक्ष्य है. जिससे गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास संभव हो सकेगा. कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 38 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण करा चुकी है. वर्ष 2018 तक हर पंचायत से गांव व टोलो तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए कहा कि भारत के कोई भी गरीब, असहाय व पिछड़ा वर्ग के लोगों को अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए योजना के तहत पांच लाख रुपये सहयोग दिया जायेगा.
जिसके तहत कुल 57 लाख परिवार का लक्ष्य रखा गया है. काव्यांजलि कार्यक्रम में कवि अदित्य गुप्ता, महावीर सिंह व मंजू देवी ने अटल जी की कविता पेश की. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, विनोद प्रसाद सोनी, घुरन महतो, ज्योतिष भगत, विष्णु प्रसाद सोनी, ज्ञानरंजन सिंह, कैलाश राम महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें