सिमरिया रेफरल अस्पताल में नहीं थी एंबुलेंस की व्यवस्था
Advertisement
बस व बाइक में टक्कर एक की मौत, दूसरा गंभीर
सिमरिया रेफरल अस्पताल में नहीं थी एंबुलेंस की व्यवस्था घायलों को इलाज के लिए निजी वाहन से ले जाना पड़ा सिमरिया : थाना क्षेत्र के बगरा चौक स्थित शिव मंदिर के पास गुरुवार को यात्री बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे बाइक पर सवार लावालौंग थाना क्षेत्र के कासीमहुआ निवास कृष्णा साव […]
घायलों को इलाज के लिए निजी वाहन से ले जाना पड़ा
सिमरिया : थाना क्षेत्र के बगरा चौक स्थित शिव मंदिर के पास गुरुवार को यात्री बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे बाइक पर सवार लावालौंग थाना क्षेत्र के कासीमहुआ निवास कृष्णा साव की मौत हो गयी, जबकि जगदीश साव गंभीर रूप से घायल हो गया. बस सिमरिया से लावालौंग जा रही थी. वहीं बाइक सवार अपने घर से सिमरिया जा रहे थे. इसी बीच बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में कृष्णा साव व जगदीश साव घायल हो गये.
ग्रामीणों की मदद से दोनों को सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण घायलों के परिजन आक्रोशित हो गये. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जम कर कोसा. बाद में परिजन निजी वाहन से दोनों को लेकर हजारीबाग के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही कृष्णा साव ने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement