500 लोगों से पासबुक खोलने के नाम पर सौ-सौ रुपये जमा कराये
खूंटी/रांची : पत्थलगड़ी का मास्टर माइंड कहे जानेवाले यूसुफ पूर्ति के घर में पुलिस ने रविवार को कुर्की की. इस दौरान उसके घर से कई दस्तावेज मिले. बरामद दस्तावेज से पता चला है कि उदबुरू में खोले गये बैंक ऑफ ग्राम सभा में यूसुफ पूर्ति ने ग्रामीणों से लाखों रुपये जमा कराये हैं.
बरामद दस्तावेज के मुताबिक, मुरहू के बाड़ी गांव निवासी कमल मुंडा ने गत नौ जून को दो लाख रुपये उक्त बैंक में जमा कराये हैं. बतौर शाखा प्रबंधक यूसुफ पूर्ति ने उक्त राशि प्राप्ति की जमा पर्ची भी काटी है. इसके अलावा करीब 500 लोगों से पासबुक खोलने के नाम एक-एक सौ रुपये जमा कराये गये हैं. कई लोगों ने 500 रुपये भी जमा किये हैं.
जमा राशि पर यूसुफ पूर्ति ने प्रतिमाह 1.37 प्रतिशत ब्याज देने का जिक्र प्राप्ति रसीद में किया है.पुलिस ने कुर्की जब्ती के दौरान यूसुफ के घर से नकद 10 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. पुलिस को अनुसंधान के क्रम में इस बात का पता चला है कि बैंक ऑफ ग्राम सभा के नाम उसने ग्रामीणों से काफी रकम लिये हैं.
लूटी गयी छह मैगजीन बरामद : एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह व प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुुमार सत्यम के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को पुन: घाघरा गांव में सर्च अभियान चलाया.
इस दौरान गांव के एक पुआल के गट्ठर की जांच की गयी, तो वहां छुपा कर रखे गये छह मैगजीन बरामद हुए. रणवीर सिंह के मुताबिक जवानों से लूटी गयी तीन इंसास राइफल एवं तीन मैगजीन गत 29 जून को घाघरा गांव से पुआल के ढेर से ही बरामद किया था. बच गये छह मैगजीन की आज बरामदगी केे बाद जवानों से लूटे गये सभी हथियार और मैगजीन की बरामदगी हो गयी है.
