खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम टुणगांव में शनिवार को वज्रपात से एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टुणगांव में कक्षा 5 की छात्रा थी तथा टुणगांव निवासी करमा उरांव की पुत्री थी.
मृतक के पिता करमा उरांव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आंधी और तूफान के साथ साथ हल्की बारिश हो रही थी, मेरी बेटी आम चुनने के लिए निकल पड़ी. इसी बीच जोरों की आवाज के साथ वज्रपात हुई और मेरी बेटी उसकी चपेट में आ गयी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सूचना पाकर कर्रा पुलिस घटना स्थल पहुंची एवं शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया देर होने के कारण शव का पोस्टमार्टम कल कराया जायेगा.