Advertisement
खूंटी में 50 गांव के लोगों ने किया पत्थलगड़ी का विरोध, कहा : नहीं चाहिए नफरत की खाई
खूंटी के अड़की में हुई आमसभा खूंटी : अड़की प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को पत्थलगड़ी के विरोध में आमसभा हुई. इसमें अड़की व अन्य क्षेत्र के 50 गांवों के ग्राम प्रधान, मुखिया, बुद्धिजीवी व अन्य गणमान्य लोग पहुंचे थे. उपायुक्त सूरज कुमार और एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने […]
खूंटी के अड़की में हुई आमसभा
खूंटी : अड़की प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को पत्थलगड़ी के विरोध में आमसभा हुई. इसमें अड़की व अन्य क्षेत्र के 50 गांवों के ग्राम प्रधान, मुखिया, बुद्धिजीवी व अन्य गणमान्य लोग पहुंचे थे. उपायुक्त सूरज कुमार और एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कहा कि पत्थलगड़ी हमारी परंपरा है.
लेकिन इसकी आड़ में संविधान की व्याख्या गलत है. ग्रामीणों ने ऐसी पत्थलगड़ी का विरोध किया. कहा : पत्थलगड़ी की आड़ में जनता व प्रशासन के बीच दरार पैदा करनेवालों के मंसूबों को अब पूरा नहीं होने देंगे.हमें पत्थलगड़ी की आड़ में नफरत की खाई नहीं चाहिए.
पत्थलगड़ी करानेवाले अच्छी नौकरी करते हैं : जनसभा में मौजूद लोगों से डीसी सूरज कुमार ने कहा : पत्थलगड़ी करानेवाले लोग अच्छी नौकरी करते हैं.
बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाते हैं. आप लोगों के लिए क्या अच्छा है, यह आपसे बेहतर कोई नहीं सोच सकता. पत्थलगड़ी कर संविधान की गलत विवेचना के प्रति लोगों को जागरूक करें. विकास विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. लोकसभा व विधानसभा को गैरकानूनी बताया जाता है, जबकि संविधान की शुरुआत में ही लोकतंत्र है. ग्रामसभा को बहुत सारे अधिकार हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि सरकारी योजनाओं का विरोध करें.
ग्रामसभा के माध्यम से सरकारी योजनाओं को सही तरीके से लागू करें.मौलिक अधिकारी छीना जा रहा : उपायुक्त ने कहा : यह समझने की बात है कि संविधान की गलत व्याख्या कौन लोग कर रहे हैं. संविधान में व्यक्त धाराओं को पूरा नहीं बताया जाता है. सिर्फ एक हिस्से को बताया जाता है.
रूढ़ि प्रथा के नाम पर मौलिक अधिकार को छीना जा रहा है. गांवों मेंं प्रवेश पर रोक लगाने से लोगों के मौलिक अधिकार छिन रहे हैं. आधार और वोटर कार्ड को आदिवासी विरोधी बताया जाता है. उन्होंने कहा : पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में चुनाव असंवैधानिक नहीं है. इन क्षेत्र में सभी कार्यपालिका की शक्ति विस्तारित है.
जलमीनार व सब स्टेशन शुरू करने की मांग
ग्रामीणों ने अड़की प्रखंड कार्यालय स्थित जलमीनार और पावर सब स्टेशन को शुरू करने की मांग रखी. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को 15 दिनों के अंदर जलमीनार से जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता को एक महीने के अंदर पावर सब स्टेशन शुरू करने का निर्देश दिया.
जनता और प्रशासन में दरार पैदा करनेवालों के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे
ये भी थे मौजूद : डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, एसी रंजीत कुमार लाल, एसएसबी के कमांडेंट सुजीत कुमार, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, एएसपी अभियान अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, 20 सूत्री कमेटी के अध्यक्ष संजय मुंडा, पूर्व जिप सदस्य अनूप कुमार साहू सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी व गणमान्य लोग.
बोले एसपी : जहां पोस्ते की खेती, वहीं पत्थलगड़ी
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा : पत्थलगड़ी वहीं की गयी है, जहां पोस्ते की खेती की जा रही है. पोस्ते की फसल से जमीन बर्बाद हो जाती है. इससे आदिवासियों को काफी नुकसान होगा. पूूर्व में उग्रवादियों के हाथों यहां के लोगों को कुर्बानी देनी पड़ी है. अब स्थिति सामान्य हुई, तो खूंटी को किसी और की नजर लग गयी है. विकास विरोधी लोग चेहरा बदल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कानून की अवहेलना करनेवाले बख्शें नहीं जायेंगे.
भंडरा में पत्थलगड़ी की वर्षगांठ नौ मार्च को
खूंटी के भंडरा गांव में नौ मार्च को पत्थलगड़ी की वर्षगांठ मनाये जाने की तैयारी है़ इससे संबंधित आमंत्रण पत्र लोगों को बांटा जा रहा है़ इसमें कहा गया है कि ग्रामसभा सशक्तीकरण के एक वर्ष में हमने क्या पाया और क्या खोया. 70 वर्ष में वोट व्यवस्था से हमें क्या मिला और भारत के संविधान में हमारे लिए क्या प्रावधान है आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement